
वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है,
और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है।
Good Morning
हमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और
न दूसरों को टिकने देती है।
वक्त सिखा देता है फलसफा जिन्दगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।
हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
Good Morning

की वक़्त बदल जाता है,
अब वक्त ने सिखा दिया कि,
लोग भी बदल जाते हैं।
ज़िंदगी में वक़्त ही ना मिले पैसे खर्च करने के लिए।
उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।
उससे अदब से पेश आओगे तो,
बुरे वक़्त को आने नहीं देगा।

उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि जिन्दगी मौके कम
और धोखे ज्यादा देती है ।
तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।
जैसा भी होता है बीत जाता है।
और वक्त ही रंक को राजा बना देता है।

इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहे।
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।
वक्त को संभाल कर रखें,
वक्त बेवक्त काम आता है।

लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
और जब लेता है तब भी छप्पर फाड़ कर लेता है।
समय उसे बर्बाद कर देता है।
आपको समय के साथ चलना पड़ता है।

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं
निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को
निकाल देता है।Good Morning
अच्छे वक़्त की कीमत को केवल वही
व्यक्ति समझ सकता है,
जिसने जीवन में बहुत बुरा
वक़्त देखा हो।Good Morning
बुरा हो वक़्त तो सब आजमाने लगते हैं.
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं,
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।
Good Morning

पैसा कमाने के लिए
इतना वक़्त खर्च ना करो की,
पैसा खर्च करने के लिए
ज़िन्दगी मे वक़्त ही ना मिले।Good Morning
बदल जाओ वक़्त के साथ,
या फिर वक़्त को बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।Good Morning
वक़्त सबको मिलता है,
ज़िंदगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।Good Morning

कि बीता हुआ वक़्त खरीद सके,
और कोई इतना गरीब भी नहीं है,
कि आने वाला वक़्त न बदल सके।
बस चलते रहो,
क्योंकि आप रुक सकते हो
लेकिन वक़्त कभी नहीं रुकता
किसी के लिए।Good Morning

कुछ लोग प्यार करके
समय बर्बाद करते है,
कुछ लोग के पास समय ही नही है,
कि प्यार करें।Good Morning
वक़्त बदलने से
उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के
बदल जाने से होती है।Good Morning

तुझे चाहने वाले कम ना होंगे,
समय के साथ शायद हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार
सिर्फ हम ही होंगे।Good Morning
शाम का वक्त हो
और ‘शराब’ ना हो,
इंसान का वक्त इतना भी
‘खराब’ ना हो।Good Morning

और बुरा हो तो
अपने ही अपनों पर वार करते हैं।

वह दौलत देख कर
किसी के पास नहीं जाता।

जैसा भी होता है बीत जाता है।

बदलता तो सिर्फ इंसान है।

वक़्त खर्च मत करो कि,
ज़िंदगी में वक़्त ही ना मिले
पैसे खर्च करने के लिए।

कट तो जाता है,
मगर बहुत कुछ काटने के बाद।

उससे अदब से पेश आओगे तो,
बुरे वक़्त को आने नहीं देगा।

समझ लेना खामियां तुम्हारे ही अंदर है।

अपनी दौलत का,
वक़्त ने अपनी एक दस्तक से
उन्हें उनकी औकाद दिखा दी।
लेकिन बदलता जरूर है।