Happy birthday wishes Hindi
जिसमें तुम्हारे लिए खुशियां चाहते है हम दिलों जान से।
Happy Birthday To You
आपको जीवन भर में खुशियां मिले
और आपका हर दिन एक खास दिन हो !
Happy Birthday To You
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
Happy Birthday To You
जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं
और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !
Happy Birthday To You
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि
आपके जन्मदिन पर आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों !
Happy Birthday To You
यह शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !
Happy Birthday To You
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
Happy Birthday To You
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय
मुझे आपको खुश देखना अच्छा लगता है
मैं आज आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं !
Happy Birthday To You
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को !
Happy Birthday To You
आपके जन्मदिन पर मेरी शुभकामना है कि
आप जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहे
और आपका जीवन सुखमय और शानदार हो !
Happy Birthday To You
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं !
Happy Birthday To You
जन्मदिन मुबारक हो
आप इस दुनिया में कहीं भी हों
मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी !
Happy Birthday To You
आ तेरी उम्र में लिख दूँ 🌙✨चाँद-सितारों🌙✨ से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से…
हर एक खूबसूरती दुनिया 🌎 से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से…
🎁जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें…🎂🎂
खुदा से रहमत और प्यार ❤️ मिले आपको…
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान😊
एक चाँद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
मेरे प्यार बनाया था
जन्मदिन मुबारक हो
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤️ जान 💗 से…
🎂🎀🎁*Happy Birthday*🎂🎂
पंछियों की तरह गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।
Happy Birthday
बहन को मनाना कोई तुमसे सीखे,
सबसे प्यारे भैया बनना कोई तुमसे सीखे,
हैप्पी बर्थडे भैया.
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू..
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की शुभकामनायें.
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिंदगी के साथ जो आयी है खुशियाँ खूब सारी,
वो खुशियों कि बहार मुबारक हो आपको.
आज के दिन फरिश्ता कोई आया है,
वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि,
आज जन्मदिन आपका आया है,
हैप्पी बर्थडे.
पे रहे हर दुःख आपसे दूर रहे
जिसके साथ खिल उठे आपकी life
वह इंसान हमेशा आपके साथ रहे.
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी
कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
Happy WaLa Birthday.
इस पोस्टो को भी जरुर पढ़े
- Good mornig image
- Happy birthdat wishes hindi
- Happy yers 2023 whise quotes
- Hanumanji status
- Good mornig quotes hindi
- good mornig motivational quotes
- motivation quotes
- Facebook bio
- Instagram bio
- Instagram bio vip
- Instagram bio boy
- Instagram bio girls
- Instagram bio
- instagram vip bio 2023
- instagram girls attuted bio
- instagram boy attuted bio
- Instagram bio 2023
- Instagram boys and girls vip bio
5 thoughts on “100+ Happy birthday wishes Hindi-जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में”