15 august photo;15 अगस्त भारत देशवासी के लिए बहुत ही खास दिन होता है क्योंकि 15 में अगस्त के दिन हमारा देश का त्यौहार की तरह मनाया जाता है
भारत में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन मनाया जाता है
15 august photo;15 अगस्त के दिन हमारे देशवासियों के लिए बड़े त्यौहार की तरह मनाया जाता है क्योंकि 1947 को देश आजाद हुआ तब से 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रा दिवस तरीके मनाया जाता है इस दिन देश के शहीद जवानों को याद किया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी है
15 अगस्त के दिन आप भी सोशल मीडिया में या फिर अपने मित्रों के साथ 15 august dp,15 august shayari in hindi,15 august in hindi,15 august logo,15 august images, मैसेज शायरी अपने रिश्तेदारों के साथ भेजना चाहते हैं तो हमार नीचे आपको फोटो डाउनलोड कर सकते हैं
15 August shayari in hindi
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है !
15 august photo
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !
फौजी भी कमाल के होते है,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते है !
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है, इंकलाब की ज्वाला लिपटी मेरे बदन में है, मौत जहां जन्नत हो वह बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पर जिए सच में
जिंदगी है वही
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब
तक तुझमें जान है
तिरंगा है आन मेरी तिरंगा है शान मेरी
तिरंगा रहे ऊँचा सदा हमारा तिरंगे से है
धरती महान मेरी
मैं जला हुआ राख़ नहीं अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर मैं
वो शहीद हूँ ❜❜
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो देश से करो
औरों में क्या रखा है
15 august logo
struggle motivational quotes in hindi 2023-success मोटिवेशनल कोट्स
200 +Best Good Morning Motivational quotes in hindi गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो
Independence day Status,Quotes, Message in Hindi
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे।
जय हिन्द
Independence Status
मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए.
15 August Status in Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
भारत माता की जय
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
Independence day images for whatsapp
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है. जय हिन्द !!………….
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए
मरना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
Independence day Message
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे.
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे.
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं.
Happy Independence Day Status in Hindi
संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले.
पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है…
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है।
भारत माता की जय !!
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
भारत माता की जय
15 august status hindi
जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
बेबी को बेस पसन्द हैं,
सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं,
और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!…………
वंदे मातरम् !
Happy 74rd independence day Status
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले.
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे
उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं.
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं.
सब फूलों के गुच्छे हैं.
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं.
वन्दे मातरम
Independence day hindi quotes
आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं